Main Slideदेशबड़ी खबर

नेपाल से देहरादून में अफीम की तस्करी :-

देहरादून एंटी ड्रग टास्क फोर्स व स्टेट टास्क फोर्स ने नेपाल से उत्तराखंड लाई जा रही करीब सात किलो अफीम के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि नेपाल से अफीम की खेप उत्तर प्रदेश के रास्ते उत्तराखंड लाई जा रही है। इस पर आरोपियों को ट्रैक करना शुरू किया। सोमवार रात करीब एक बजे उन्हें पकड़ लिया गया। आरोपियों की पहचान मारीच तमाग निवासी ग्राम लपसे चोतरा नेपाल, महेश कुला व नरेंद्र जंगमल दोनों निवासी ग्राम घेतमा, आंचल रापती नेपाल के रूप में हुई है। सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों से कोई खास जानकारी हासिल नहीं हुई, क्योंकि वह नेपाली भाषा में बात कर रहे थे। तीनों के खिलाफ क्लेमेनटाउन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

ADTF will hammer on drug mafia alliance

Related Articles

Back to top button