सबकुछ सही रहा तो हो सकते हैं फरवरी क़े पहले पंचायत चुनाव :-
पंचायत चुनाव को लेकर कयास और अन्य मामलों मे चर्चा जोरों पर है । कहीं आरक्षण सिस्टम , कहीं जमानत राशि तो कहीं जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दो से अधिक बच्चे वालों को लेकर ।
पंचायत चुनाव की बाट जोह रहे प्रत्याशी और मतदाता चुनाव को लेकर लगभग हर खबर से अपडेट देखें जा सकते हैं ।
नये परिसीमन क़े अनुसार चुनाव को लेकर आदेश जारी हो चुके हैं सोमवार से इनपर कार्य भी शुरू हो रहा है । गोण्डा , संभल , मुरादाबाद वगौतमबुद्धनगर इन चार जिलों मे 2015 क़े परिसीमन नही हो पाए थे । इसलिए इनपर परिसीमन क़े नियम लागू होंगे । पंचायतों क़े पुनर्गठन की अधिसूचना गजट 18दिसंबर तक कर दिया जाएगा । दिसंबर तक मतदाता सूची क़े पुनरीक्षण का कार्य पूरा हो सकेगा । त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल दिसंबर 25को खत्म हो रहा है । कोरोना क़े चलते विगत लगभग आठ माह से कोई भी प्रक्रिया नही हो सकी है । ऐसे मे चुनावों की तिथियों पर प्रभाव पडना बिल्कुल तय है । अब शुरू हुए चुनावी प्रक्रिया मे गति क़े अनुसार नौ से बीस नवम्बर तक पंचायतों क़े पुनर्गठन का कार्य होगा ।वहीं दो दिसंबर तक आपत्तियों ली जाएंगी । छः दिसंबर को अंतिम संस्तुति निदेशालय को सौंपी जाएगी । तब निदेशालय 13दिसंबर तक अधिसूचना जारी करेगा । और इसका गजट नोटिफिकेशन प्रक्रिया 18 दिसंबर तक कराया जाएगा । फरवरी मे बोर्ड परीक्षा होने क़े आसार हैं । यदि सब कुछ सही चला तो संभव है दिसंबर से फरवरी क़े पहले भी चुनाव कराया जा सकता है ।