LIVE TVMain Slideदेशप्रदेशस्वास्थ्य

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी 24 घंटे में आये 610 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौतों का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है. बुधवार को सूबे में 9 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 610 नए केस रिपोर्ट हुए हैं. ये मौतें कांगड़ा में तीन, शिमला और मंडी में दो- दो लोगों की जान गई है. वहीं, एक-एक मौत कुल्लू और चंबा में हुई है. चौपाल से विधायक बलबीर वर्मा भी कोरोना संक्रमित हुए हैं.

प्रदेश में बुधवार को 610 नए मामले आए हैं. इनमें कांगड़ा में 80, मंडी 116, शिमला 118, चंबा 39, ऊना 43, कुल्लू 69, किन्नौर 63, बिलासपुर 37, सोलन 14, हमीरपुर 11, सिरमौर 22 और लाहौल-स्पीति में 44 नए मामले आए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27418 पहुंच गया है। 5605 सक्रिय मामले हैं. 21386 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक 399 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

कोरोना के मामले हुए 30.80 लाख के पार, मृतकाें की संख्या 57 हजार से अधिक

मंडी जिले में 26 शिक्षक संक्रमित पाए गए हैं. पधर स्कूल के 13 शिक्षक, सेरी पधर, साहल कुन्नू, कोलनी ढलवान, भद्रवाड़, पौंटा और रिस्सा स्कूल के 30 शिक्षक और गैर शिक्षक पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा आईआईटी कमांद के 2 छात्र और एक कर्मचारी का बच्चा भी पॉजिटिव मिला है. टांडा अस्पताल के दो डॉक्टर और पुलिस लाइन सकोह के दो जवान पॉजिटिव निकले हैं. सिरमौर जिले में जामनीवाला स्कूल से पांच और सराहां स्कूल में दो शिक्षक भी पॉजिटिव पाए गए हैं.

देशभर में 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या 1900 से ज्यादा बढ़ी, 73 की मौत-  मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 35 हजार के पार - uttamhindu

मंडी जिले के नेरचौक मेडिकल कालेज में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. धर्मपुर के बलैया गांव के 73 साल के वृद्ध और कुल्लू जिले की बधोगरी गांव की 73 साल की वृद्धा ने भी दम तोड़ दिया. पालमपुर के भौरा गांव के 42 वर्षीय व्यक्ति ने धर्मशाला अस्पताल में दम तोड़ा. टांडा में कांगड़ा के घुरकड़ी की 53 वर्षीय संक्रमित महिला और बाग के 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है.

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8 हजार के पार, पिछले 24 घंटों में 34  लोगों की गई जान - uttamhindu

कोरोना की चपेट में आए मुख्य सचिव के ससुर की आईजीएमसी में मौत हो गई है. चंबा के कोविड अस्पताल में भरमौर के 45 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अब हाईकोर्ट ने भी प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है.

Related Articles

Back to top button