वित्त मंत्री एक और राहत पैकेज का करेंगी ऐलान आज होगी अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस : निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर 12:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वित्त मंत्री एक और राहत पैकेज का ऐलान करेंगी. इस पैकेज में वित्त मंत्री का जोर रोजगार बढ़ाने को लेकर होगा.
केंद्र सरकार अगले प्रोत्साहन पैकेज में पीएफ सब्सिडी देने का ऐलान कर सकती है. ये सब्सिडी कर्मचारियों और रोजगार देने वाली कंपनियों दोनों के लिए 10 फीसदी PF के रूप में हो सकती है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 31 मार्च को प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना को बंद कर दिया था, लेकिन अब सरकार एक बार फिर इस योजना को शुरू करने का प्लान बना रही है.
26 सेक्टर्स के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान- सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केवी कामथ कमेटी की ओर से 26 सेक्टर्स के लिए की गई सिफारिशों के मुताबिक पैकेज आ सकता है. इन सेक्टर्स की कंपनियों के लिए इमरजेंसी क्रेडिट का ऐलान हो सकता है. नई घोषणा के तहत इन कंपनियों को बिना गारंटी के लोन मिलेगा सूत्रों ने बताया कि ये राहत पैकेज कंपनियों के मुताबिक होगा. इसमें ज्यादा बड़ी रकम का ऐलान होने की उम्मीद नहीं है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, किसी मौजूदा कंपनी से कहा जा सकता है कि वह 50 या उससे कम कर्मचारी होने पर कम से कम दो नई भर्तियां करें. यदि इसके 50 से अधिक कर्मचारी हैं, तो इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए कम से कम पांच नई भर्तियों की आवश्यकता हो सकती है.
#BreakingNews | आज होगा दूसरे राहत पैकेज का एलान, पावर, रोड सेक्टर के लिए राहत पैकेज संभव #AwaazMarkets pic.twitter.com/8wRjJ04IzE
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) November 12, 2020
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना वेबसाइट के मुताबिक, एक नया कर्मचारी वह है जो 1 अप्रैल 2016 से पहले नियमित आधार पर EPFO में रजिस्टर्ड प्रतिष्ठान में काम नहीं कर रहा है. यदि नए कर्मचारी के पास नया UAN नहीं है, तो नियोक्ता के द्वारा EPFO पोर्टल के माध्यम से इसकी सुविधा दी जाएगी.