कोरोना अपडेट : देश में कोरोना का कहर लगातार जारी 46 हजार से ज्यादा मामले
देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 87 लाख 28 हजार 795 लाख हो गया है. 24 घंटे में कोरोना के 44 हजार 879 नए मरीज मिले और इस दौरान 547 लोगों की मौत हुई. गुरुवार को 49 हजार 79 लोग रिकवर भी हुए हैं. कोरोना से अब तक 81 लाख 15 हजार 580 मरीज ठीक हो चुके हैं. इस वायरस के संक्रमण से अब तक 1 लाख 28 हजार 688 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 4 लाख 84 हजार 547 लोगों का इलाज चल रहा है. यानी ये एक्टिव केस हैं.
देश के कुछ राज्यों में एक्टिव केस में हो रही बढ़ोतरी चिंता का सबब बन गया है. गुरुवार को देश में 46 हजार 988 एक्टिव केस बढ़े, इनमें से अकेले महाराष्ट्र में ही 4 हजार 351 मरीज कम हुए. 17 राज्यों में एक्टिव केस कम हुए हैं तो 16 राज्यों में बढ़े हैं. सबसे ज्यादा 1244 मरीज दिल्ली में बढ़े हैं.
दिल्ली में कोरोना से गुरुवार को 104 लोगों की मौत हो गई. यहां एक दिन में जान गंवाने वाले मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान 7,053 नए केस मिले हैं. अब तक दिल्ली में कुल 4,67,028 केस सामने आए हैं. 4,16,580 मरीज ठीक हो चुके हैं. मरने वालों की कुल संख्या 7,332 हो चुकी है. 43,116 एक्टिव केस हैं.
उत्तर प्रदेश में बुधवार को संक्रमण के 1848 नए केस आए. 2112 मरीज ठीक हुए और 20 की मौत हो गई. अब तक 5 लाख 3 हजार 159 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 22 हजार 562 मरीजों का इलाज चल रहा है. 4 लाख 73 हजार 316 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 7281 की मौत हो चुकी है.
कितनी है डेथ रेट और रिकवरी रेट
महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही भारत में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है. फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.48 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 93 फीसदी है. 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की मृत्य दर एक फीसदी से भी कम है.