Main Slideदेशबड़ी खबर

धनतेरस के बावजूद नहीं बढ़ी सोने की चमक, चांदी की कीमतों में गिरावट :-

धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। लेकिन इसके बावजूद आज सोने के कीमत में तेजी नहीं आई है। अगस्त के ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंचने के बाद सोने और चांदी के रेट में गिरावट दर्ज की जा रही है। 7 अगस्त के रेट से सोना अभी करीब 6000 रुपये सस्ता है। वहीं चांदी 13211 रुपये सस्ती मिल रही है। गुरुवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में हाजिर सोने का औसत भाव 50,702 रुपये प्रति 10 ग्राम था, वहीं शुक्रवार को इसमें घनतेरस होने पर भी सिर्फ 10 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है।

धनतेरस पर नहीं पड़ा सोने की महंगाई का असर, ज्यादा कीमत के बावजूद लोगों ने  जमकर की शॉपिंग - Despite high prices gold has increased on dhanteras -  Latest News & Updates

गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 81 रुपये घटकर 50,057 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। चांदी भी घटकर 62,037 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। गुरुवार को हाजिर चांदी (spot silver) 62797 रुपये प्रति किलो बिकी जबकि सात अगस्त को यह 76008 रुपये पर थी। इस साल 7 अगस्त को सोना 56254 रुपये पर पहुंच गया था। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के एमडी सोमासुंदरम ने कहा, सोने और चांदी की बिक्री बढ़ी है, लेकिन यह पिछले साल के मुकाबले अभी काफी कम है।

मल्टीपल कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज वायदा सोना (Gold futures) मामलू बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है, जबकि वायदा चांदी (Silver futures) की कीमतों में मामूली गिरावट आई है। दिसंबर में डिलिवरी वाला वायदा सोना आज 10.30 बजे 0.09% यानी 48 रुपये की तेजी के साथ 50,648 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, चांदी की कीमतों में 0.11% यानी 67 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई और यह 62,672 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।

Related Articles

Back to top button