दिल्ली को मिलने जा रहा एक और विशेष दर्जा, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय
नई दिल्ली। दिल्ली कैबिनेट ने राजधानी में रह रहे लोगों के हित में मंगलवार को बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इनमें से एक निर्णय है दिल्ली में 15 भाषाओं की नई अकादमी खोलने का। इसके बाद दिल्ली देश के उन राज्यों में शामिल हो जाएगी, जहां सबसे ज्यादा भाषाओं की अकादमी होगी
इसके अलावा दिल्ली सरकार ने लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए भी कई निर्णय लिए हैं। दिल्ली कैबिनेट ने अब राज्य में विधायकों का फंड चार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये करने का निर्णय लिया है। इससे दिल्ली के विधायक अपने क्षेत्र में पहले से ज्यादा काम करा सकेंगे। इससे दिल्ली को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
दिल्ली कैबिनेट ने राज्य में इलाज करा रहे एड्स रोगियों को भी बड़ी राहत प्रदान की है। कैबिनेट ने दिल्ली में एड्स पीड़ितों को प्रतिमाह मिलने वाली सहायता राशि को बढ़ा कर दोगुना कर दिया है। अभी तक दिल्ली में एड्स रोगियों को प्रतिमाह 1050 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही थी। कैबिनेट के निर्णय के बाद इन्हें प्रतिमाह 2100 रुपये की सहायता राशि प्राप्त होगी।