Main Slideदेशबड़ी खबर

मध्यप्रदेश में 10 विधानसभा सीट में से 9 सीटों पर मिला ऐतिहासिक जीत:-

दरभंगा: ऐतिहासिक जीत की खुशी जाहिर की दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने और कहा कि एयरपोर्ट ,एम्स के बाद अब जल्दद ही दरभंगा को पाइप लाइन से घर- घर तक रसोई गैस का सौगात मिलेगा ।जिससे कि महिलाओं को बेहद सुविध होगी। लोगों को लंबी लाइनों में गैस सिलिंडर के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 10 विधानसभा सीट पर से 9 पर मिले ऐतिहासिक जीत

MP Upchunav Result 2020: BJP registers wins in 19 out of 28 seats, Congress  settles at 9
दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर आज अपने आवास पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए दरभंगा के 10 विधानसभा सीट पर से 9 पर मिले ऐतिहासिक जीत को लेकर जनता को धन्यवाद देते हुये कहा कि दरभंगा में बचे कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा । दरभंगा शहर में हर रोज लोगों को जाम से मश्कत करना पड़ता है।जिसको लेकर आठ रेलवे ओवरब्रिज बनना है जिसका कार्य जल्द शुरू करवाने का प्रयास किया जाएगा।साथ ही एम्स के शिलान्यास और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करवाया जाएगा। गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा को एक नई सौगात केंद्र सरकार के द्वारा जल्द दीये जाने को लेकर तैयारी शुरू कर दिया गया है जिसको लेकर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से आग्रह किया गया है कि दरभंगा जिला को भी गैस पाइप लाइन से जोड़ा जाए जिससे जिला में घर घर तक रसोई गैस का कनेक्शन पहुचाया जा सके।जिसको लेकर सांसद ने कहा कि मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्वीकृति दी है कि जल्द इस योजना को लेकर काम शुरू किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button