LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उत्तराखंड का दौरा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर होंगे. सीएम योगी 15 नवंबर को विशेष विमान से दोपहर 01:35 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचें यहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत यूपी के सीएम की अगवानी दोपहर 14.00 बजे हेलीकॉप्टर से दोनों सीएम केदारनाथ धाम के​ लिए रवाना होंगे. हेलीकॉप्टर 14:45 बजे केदारनाथ पहुंचा मुख्यमंत्री योगी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत 15:00 से 17:30 बजे तक बाबा केदारनाथ के दर्शन, पूजन और भ्रमण करेंगे. दोनों केदारनाथ में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

यहां वह उत्तर प्रदेश सरकार के भवन का शिलान्यास करेंगे. 16 को वह दोपहर में वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद किए जा रहे हैं. दरअसल योगी की जेड प्लस श्रेणी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन और खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है.

CM Yogi Adityanath on two day Uttarakhand tour he will visit Kedarnath and  Badrinath - सीएम योगी आदित्यनाथ आज से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर,  केदारनाथ-बदरीनाथ के करेंगे दर्शन

बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री ओर गोरखपुर के गोरक्षनाथ पीठ के महंत योगी आदित्यनाथ मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं. उनका जन्म 5 जून 1972 को पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में हुआ था. वर्ष 1994 में सांसारिक मोहमाया त्यागकर वह पूर्ण संन्यासी बन गए

Uttrakhand: उत्तराखंड पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, त्रिवेन्द सिंह  रावत ने किया स्वागत, UP CM Yogi Adityanath in Uttarakhand, Trivend Singh  Rawat welcomed

जिसके बाद अजय सिंह बिष्ट का नाम योगी आदित्यानाथ हो गया. योगी आदित्यनाथ सिर्फ 26 वर्ष की उम्र में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गोरखपुर सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे और उसके बाद राजनीति में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2017 में वह यूपी के 22वें मुख्यमंत्री बने.

Related Articles

Back to top button