LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशस्वास्थ्य

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी दिल्ली में आये सबसे ज्यादा मामले

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. नवंबर में हर घंटे चार लोगों की मौत हो रही है. अकेले रविवार को दिल्ली में 95 लोगों की मौत हो गई. एक दिन में मौत का यह तीसरा बड़ा आंकड़ा है. नवंबर में ही कोरोना से दिल्ली में अब तक 1103 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

पिछले 15 दिनों में दिल्ली में हर रोज औसतन 73.5 लोगों की मौत हो रही है. यानी हर घंटे तीन लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. बीते कुछ दिनों में मौत का आंकड़ा बढ़कर हर रोज औसतन 90 मौतें हो गया. पिछले गुरुवार को दिल्ली में सर्वाधिक 104 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, शनिवार को 96 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई थी.

लगातार छठे दिन कोरोना के 35 हजार से ज्यादा नए केस आए, गुजरात में भी 50 हजार  से ज्यादा हुई संक्रमितों की संख्या - Jansatta

दिल्ली में अब तक कोरोना से 7614 लोग मर चुके हैं. देश की राजधानी में मृत्यु दर 1.5 फीसदी है. बता दें कि दिल्ली में कोरोना का पहला मामला 2 मार्च को सामने आया था. इसके बाद अप्रैल में हर रोज दो लोगों ने जान गंवाई. मई में 414 लोगों की मौत हो गई थी, यानी हर रोज 13.3 लोगों की मौत हुई थी.

नहीं थम रहा कोविड-19 का कहर, भारत में हर दिन बढ़ रहे संक्रमितों के आंकड़े,  मुंबई से आगे निकली दिल्ली

जून में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के आंकड़े में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई थी. अकेले जून में ही 2269 लोगों की मौत हो गई थी. यानी हर रोज 75.6 लोग अपनी जान गंवा रहे थे. जुलाई में मौत का आंकड़ा 39.3 प्रति दिन और अगस्त में 15.5 प्रति दिन हो गया था.

Related Articles

Back to top button