Main Slideदेशप्रदेशबड़ी खबर

ईयरफोन के वायर को उलझने से कैसे रोकें :-

जब से इंटरनेट डाटा की कीमत कम हुई है और नेटवर्क की स्पीड बढ़ गई है तब से मोबाइल फोन में वीडियो स्ट्रीम करना आम बात हो गई है। पब्लिक प्लेस पर मनचाहा वीडियो देखने या फिर म्यूजिक सुनने के लिए स्मार्ट फोन में ईयर फोन का उपयोग तो लगभग सभी लोग करते हैं लेकिन सबकी एक कॉमन प्रॉब्लम यह है कि ईयर फोन का वायर हमेशा उलझ जाता है और उसे सुलझाने में काफी वक्त बर्बाद होता है। कभी-कभी तो सुलझाते समय वायर टूट भी जाता है।

अगर ईयरफोन खराब हो जाए तो उसे ठीक कैसे कर सकते हैं? - Quora

यदि आप चाहते हैं कि आपके ईयर फोन का वायर किसी भी स्थिति में नहीं उलझे तो आपको ईयर फोन खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि उसके वायर की लंबाई 46 सेंटीमीटर से कम हो। ऐसी स्थिति में तार कभी नहीं उलझेगा। यदि आप इससे ज्यादा लंबाई वाला तार खरीदते हैं तो उसके उलझने की संभावना बढ़ती जाती है। 150 सेंटीमीटर से ज्यादा लंबाई वाले ईयर फोन के वायर सबसे ज्यादा उलझकर टूटते हैं। फिर चाहे आप उसे कितना भी संभाल कर क्यों ना रखें। यदि आप वायर को छोटा नहीं कर सकते तो फिर आपको एक सिद्धांत समझना होगा कि ईयर फोन का वायर सबसे ज्यादा इसलिए उलझ जाता है क्योंकि उसके मुक्त सिरों की संख्या तीन होती है और मुक्त सिरों की संख्या जितनी ज्यादा होगी, तार के उलझने का खतरा भी उतना ही ज्यादा होगा। इसलिए जेब में रखने से पहले, इयरफोन के तीनों मुक्त सिरों को साथ में पकड़कर उनपर रबड़ लगा दें या इयरफोन के तार से ही बाँध दें।

Related Articles

Back to top button