LIVE TVMain Slideदेशप्रदेशस्वास्थ्य

कोरोना के मामलों में हुआ सुधार रिकवरी रेट बढ़कर पंहुचा 91%फीसदी : अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश में लगातार दूसरे दिन सोमवार को कोरोना वायरस से जितने लोग संक्रमित हुए, उनसे कहीं ज्यादा स्वस्थ हो गए. राज्य में इस संक्रमण से 79 लोग मुक्त हुए जबकि संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 15,812 हो गई.

संक्रमण से 79 लोगों के ठीक होने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,500 हो गई. राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने कहा कि राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 91.70 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 0.38 फीसदी है. प्रदेश में फिलहाल 1,264 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 48 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे में 39 हजार नए केस आए, कोरोना मरीजों की संख्या में अब तक की  सबसे बड़ी उछाल, दिल्ली एम्स में 100 से ज्यादा लोगों पर होगा कोवैक्सीन ...

अधिकारी ने बताया कि 20 नए मामलों में से पांच-पांच कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र और अपर सियांग से सामने आए हैं. वहीं, चार मामले लोअर दिबांग वैली और तीन मामले तवांग तथा दो मामले वेस्ट कामेंग और एक मामला लोंगडिंग से सामने आया. एसएसओ ने बताया कि सेना के दो कर्मी और दो स्वास्थ्यकर्मी भी नए संक्रमितों में शामिल हैं. डॉक्टर जाम्पा ने कहा, ‘‘सभी नए संक्रमितों की पुष्टि त्वरित एंटीजन जांच से हुई

यूपी में थोड़ी राहत: कोरोना से मौतों में आई कमी, रिकवरी रेट अब 87.35 फीसदी  - Corona virus in uttar pradesh death rate is now decreasing recovery rate  now percent - Latest

बता दें कि भारत में अबतक 88,46,868 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 82,49,489 लोग अबतक ठीक हो गए हैं. वहीं, देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अबतक कुल 1,30,128 हो गयी है जबकि 4 लाख 65 हज़ार 868 मामले अभी सक्रीय है. देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है लेकिन अधिक संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही कोरोना वैक्सीन भारत में भी आ जाएगा उसके बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button