डोनाल्ड ट्रंप ने नहीं मानी हार, कहा चुनाव में असंवैधानिकता साबित करने दायर करेंगे मुकदमें :-
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावों में अपनी हार को अस्वीकार करते हुये कहा है कि निकट भविष्य में ऐसे और मुकदमें दायर हो किये जा सकते हैं जो नवंबर में हुये राष्ट्रपति चुनाव की असंवैधानिकता को साबित करेगा |
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा कि देश भर में कई मुकदमें दायर किये जा रहे हैं. ये मुकदमें हमने नहीं बल्कि उन लोगों ने दायर किये हें जिनके साथ बहुत ज्यादा दुव्र्यवहार हुआ है. कई बड़े मुकदमें जल्द ही दायर किये जाएंगे जो 2020 के चुनाव की असंवैधानिकता और चुनाव परिणाम को बदलने के लिए किये गये कामों को दर्शाएंगे |
राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थकों ने मतों की गिनती में अनियमितताओं का दावा करते हुये पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, एरिजोना, नेवादा और मिशिगन समेत विभिन्न राज्यों में कई मुकदमें दायर किये हैं |
अमेरिकी मीडिया का दावा है कि तीन नवंबर को हुये राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन ने जीत हासिल की है. जो बिडेन भी अपनी जीत की घोषणा करते हुये राष्ट्र को संबोधित कर चुके हैं. चुनाव परिणाम अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं किये गये हैं और डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि उन्होंने जीत हासिल की है, लेकिन धोखाधड़ी से उन्हें हराया गया है |