नागर विमानन महानिदेशालय ने कई पदों पर निकाली भर्ती जल्द करे आवेदन
नागर विमानन महानिदेशालय ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके तहत चुने गए उम्मीदवार 7.15 लाख प्रति माह तक का वेतन पाने के हकदार होंगे. DGCA ने फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है.
महत्वपूर्ण बात ये है कि आज इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 16 नवंबर 2020 को 3 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ही मान्य हैं.
DGCA Flight Operations Inspector Recruitment 2020 के लिए 58 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है, जिसके तहत किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12वीं, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
पदों के नाम | पदों की संख्या | वेतन |
डिप्टी चीफ फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हवाई जहाज) | 04 पद | 7,15,100/- |
सीनियर फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हवाई जहाज) | 05 पद | 6,13,500/- |
फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हवाई जहाज) | 23 पद | 4,22,800/- |
फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हेलिकॉप्टर) | 03 पद | 2,50,800/- |
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इस वैकेंसी के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.