LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

देश में 4 महीने बाद एक दिन में 31 हजार से कम मामले आए, 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक

भारत में 4 महीने बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट आई है। देश में पिछले 24 घंटे में 30,548 नए संक्रमित मरीज आए। इससे पूर्व 15 जुलाई को 29,429 नए मामले दर्ज किए गए थे। बीते दिन नए संक्रमितों की संख्या से 40 प्रतिशत से ज्यादा यानी 43,851 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। 435 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

LIVE Coronavirus India News Updates: More than one lakh infected in Maharashtra, 8848 death in the country Due to cornavirus

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,548 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 88,45,127 हो गई है। 435 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,30,070 हुई। 13,738 की कमी के बाद एक्टिव केस की संख्या 4,65,478 हुई। 43,851 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 82,49,579 पर पहुंच गई।

Corona Live Updates: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40 लाख के पार, 31  लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक - covid 19 positive cases Coronavirus death toll  live updates 05 september

जांच का आंकड़ा साढ़े 12 करोड़ के पार : कोरोना वायरस की अधिक से अधिक जांच कर वायरस प्रभावितों का जल्दी पता लगाकर इसे नियंत्रित करने की मुहिम में 15 नवंबर को देश में कुल जांच का आंकड़ा साढ़े 12 करोड़ को पार कर गया।
देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को आया था और इसके बाद सरकार ने लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता लगाने और वायरस की रोकथाम पर जोर दिया।

COVID-19 News Updates: मुंबई की धारावी में अबतक 1061 मामले; देश में  कोविड-19 पॉजिटिव 80,000 के करीब - The Financial Express

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि 15 नवंबर तक कुल जांच का आंकड़ा 12 करोड़ 56 लाख 98 हजार 525 पर पहुंच गया है। इसमें 15 नवंबर को 8 लाख 61 हजार 706 जांच की गई।
कोरोनावायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिए देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक रोज में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच का रिकॉर्ड है।

Related Articles

Back to top button