LIVE TVMain Slideदेशविदेश

अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने लिखी किताब जिसमे कांग्रेस को लेकर कई बातें लिखी यहाँ देखे। ..

अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रप‍ति बराक ओबामा ने अपनी किताब में कांग्रेस को लेकर कई बातें लिखी हैं. इसमें उन्‍होंने कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी को नर्वस छात्र बताया, साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ भी की. इसके साथ ही उन्‍होंने अपनी किताब में लिखा है कि सोनिया गांधी की वजह से ही मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बन पाए थे.

अपनी किताब ‘ए प्रॉमिस्‍ड लैंड’ में अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने लिखा है, ‘एक से अधिक राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना था कि सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को ठीक चुना था, क्योंकि एक बुजुर्ग सिख के रूप में जिनके पास कोई राष्ट्रीय राजनीतिक आधार नहीं था, उनसे उनके 40 वर्षीय बेटे राहुल को कोई खतरा नहीं था, जिसे वह कांग्रेस पार्टी को संभालने के लिए तैयार कर रही थीं.’

ओबामा ने किताब में डॉ. मनमोहन सिंह के घर हुई डिनर पार्टी का भी जिक्र किया है. इसमें उन्‍होंने लिखा है कि जब वह मनमोहन सिंह के घर पर डिनर के लिए गए थे, उस समय वहां सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद थे. सोनिया गांधी के बारे में उन्‍होंने लिखा है कि उन्‍होंने उस दौरान बोला कम और सुना ज्‍यादा. जब नीति संबंधी मामले उठे तो उन्‍होंने सावधानीपूर्वक मनमोहन सिंह से अलग रखा और अपने बेटे के संबंध में बातचीत को आगे

ओबामा ने आगे लिखा, ‘मैंने सोचा कि जब डॉ. मनमोहन सिंह पद छोड़ देंगे तो क्या होगा? क्या इस दावेदारी का हस्‍तांतरण राहुल गांधी को सफलतापूर्वक हो पाएगा? जो अपनी मां द्वारा रखी गई नियति को पूरा करेंगे और बीजेपी द्वारा विभाजनकारी राष्ट्रवाद पर कांग्रेस पार्टी के प्रभुत्व को संरक्षित करेंगे?

किसी तरह, मुझे इस पर संदेह था. यह डॉ. सिंह की गलती नहीं थी. उन्होंने शीत युद्ध के बाद की दुनिया में उदार लोकतंत्र की प्लेबुक का पालन करते हुए अपना काम किया था. संवैधानिक व्यवस्था को कायम रखा, जीडीपी और सामाजिक सुरक्षा जाल का विस्तार किया. मेरी तरह उनका मानना ​​था कि हममें से कोई भी लोकतंत्र से उम्मीद कर सकता है, विशेष रूप से भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे बड़े, बहुभिन्नरूपी, बहुसंख्यक समाज में.’

Related Articles

Back to top button