फिल्म लक्ष्मी ने की विदेशों में अच्छी कमाई जाने इतने करोड़ का किया बिजनेस
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार स्टारर ‘लक्ष्मी’ भारत में 9 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई.
इसी दिन फिल्म ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, पपुआ न्यू गिनी और सऊदी अरब के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. भारत में फिल्म को मिला-जुला रिस्पांस मिला. लेकिन विदेशों में इसकी कमाई को अच्छी हो रही है और इससे माना जा रहा है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित है.
#Laxmii – #UAE…
Mon [9 Nov 2020] $ 44,199
Tue [10 Nov 2020] $ 25,069
Wed [11 Nov 2020] $ 20,207
Thu [12 Nov 2020] $ 35,407
Fri [13 Nov 2020] $ 41,690
Sat [14 Nov 2020] $ 17,536
Sun [15 Nov 2020] $ 11,597
Total: $ 195,705 [₹ 1.46 cr]— taran adarsh (@taran_adarsh) November 16, 2020
सऊदी अरब के थियेटर में फिल्म ने कुल 1.46 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. फिल्म ने पिछले वीकेंड से ज्यादा इस वीकेंड ज्यादा कमाई की.
#Laxmii – #Fiji…
Fri FJ$ 4,528
Sat FJ$ 9,804
Sun FJ$ 3,431
Total: FJ$ 48,538 [₹ 17.16 lakhs] / 7 locations@comScore— taran adarsh (@taran_adarsh) November 16, 2020
फिल्म ने इस रविवार आठ लाख 63 हजार रुपए और शनिवार को 13 लाख रुपए की कमाई की फिजी में फिल्म में 17.16 लाख रुपए का बिजनेस किया. फिल्म की यहां सात जगहों पर स्क्रीन हुई. फिल्म ने रविवार को दो लाख 55 हजार और शनिवार को 7 लाख 30 हजार रुपए का बिजनेस किया.
#Laxmii – #Australia…
Fri A$ 14,437
Sat A$ 16,020
Sun A$ 22,804
Total: A$ 129,781 [₹ 70.48 lakhs] / 52 locations@comScore— taran adarsh (@taran_adarsh) November 16, 2020
फिल्म लक्ष्मी ने ऑस्ट्रेलिया में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. फिल्म ने 70 लाख 48 हजार का बिजनेस किया. यहां फिल्म की स्क्रीनिंग 52 जगहों पर हुई पपुआ न्यू गिनी में फिल्म एक जगह पर लगी है और यहां से फिल्म को 18, 538 रुपए की कमाई हुई है. जबकि न्यूजीलैंड में फिल्म ने 42.38 लाख रुपए का बिजनेस किया. यहां 42 जगहों पर फिल्म क्री स्क्रीनिंग हुई
#Laxmii – #PapuaNewGuinea…
Fri PGK 134
Sat PGK 180
Sun PGK 206
Total: PGK 870 [₹ 18,538/-] / 1 location@comScore— taran adarsh (@taran_adarsh) November 16, 2020
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के मुताबिक, फिल्म ने व्यूवरशिप के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया. फिल्म ने रिलीज होने के एक घंटे के भीतर ही व्यूवरशिप के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
#Laxmii – #NewZealand…
Fri NZ$ 10,129
Sat NZ$ 5,620
Sun NZ$ 11,293
Total: NZ$ 82,751 [₹ 42.38 lakhs] / 21 locations@comScore— taran adarsh (@taran_adarsh) November 16, 2020
इसी तरह का पोस्ट डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ की रिलीज के बाद भी किया था.फिल्म को राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया है. अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के अलावा फिल्म में आयशा रजा मिश्रा, शरद केलकर, तरुण अरोड़ा, अश्विनी कलसेकर, मनु ऋषि चड्ढा, राजेश शर्मा और अन्य बेहतरीन कलाकर हैं.