Main Slideदेशबड़ी खबर

इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन के कारण भारी सुरक्षा तैनात की गयी :-

इससे पहले रविवार को रावलपिंडी के लियाकत बाग में उग्र प्रदर्शनकराियों तथा सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़पें हुयीं।
यही वजह रही कि इस्लामाबाद में किसी अप्रिय वारदात को रोकने के लिए पुलिस, रेंजर्स एवं फ्रंटियर कोर के तीन हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया।
इसी संगठन और इसके सहयोगियों की रावलपिंडी में रविवार को आयोजित रैली में करीब पांच हजार लोग एकत्र हुए थे। साेमवार को करीब एक हजार प्रदर्शनकारी इस्लामाबाद में प्रवेश को रोकने के लिए किए गए सड़क जाम के पास एकत्र हुए थे।
अधिकारियों ने प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़कने की संभावना से इन्कार नहीं किया है। रविवार को जारी अधिसूचना में कहा गया,“आशंका है कि रैली में भाग लेने वाले हिंसक हो सकते हैं और जिला प्रशासन के साथ किए अपने वादों को तोड़कर फ्रांसीसी दूतावास की ओर बढ़ सकते हैं।

Islamabad protests: Pakistan Army called to restore peace; more than 200  injured - The Financial Express

प्रदर्शनकारी सरकार से फ्रांस के साथ सभी राजनयिक संबंधों को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं।
प्रशासन ने कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के कारण टीएलपी नेताओं और रैली के आयोजकों को इसे वापस लेने के लिए मनाने की कोशिश की थी।

Related Articles

Back to top button