Main Slideदेशबड़ी खबर

कोविड -19 के एक साल पूरे आज ही के दिन चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में मिला था पहला केस :-

दुनिया में कोरोना वायरस के आगमन के एक साल पूरे हो गए है. चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में पिछले साल 17 नवंबर को कोविड-19 का पहला मामला सामने आया था. वुहान शहर में ही इस महामारी की उत्पत्ति हुई थी. इस घातक वायरस ने बड़ी ही तेजी से 200 से अधिक देशों को अपनी जद में ले लिया. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 5.48 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 1,325,750 के पार पहुंच गयी है |

China's CDC lacks authority to alert public on virus, scientist says

हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा 4 हजार 512 है, जिसमें 3 हजार 869 मौतें अकेले वुहान में हुई हैं. यहां महामारी से अब तक 68 हजार 134 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 50 हजार 339 अकेले वुहान के हैं. जबकि अब कोविड-19 महामारी के मामलों में कोई वृद्धि देखने को नहीं मिल रही है. चीन में सोमवार को कोरोनावायरस के 15 नए आयातित मामले दर्ज किए गए, जिससे देश में कुल आयातित मामलों की संख्या बढ़कर 3,716 हो गई. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि नए मामलों में से छह सिचुआन में, शंघाई में चार, गुआंगदोंग में तीन और तियानजिन और शानडोंग में एक-एक मामले दर्ज किए गए. आयातित मामलों में से अभी तक किसी की मौत होने की खबर नहीं है |

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि मंगलवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 54,826,773 हो गई और मौतों की संख्या 1,325,752 तक पहुंच गई. सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया का सर्वाधिक कोविड प्रभावित देश है. यहां कुल 11,197,791 मामले दर्ज किए गए हैं और संक्रमण से 247,142 मृत्यु हुई है. कोविड से हुई मौतों के हिसाब से अमेरिका के बाद ब्राजील 165,798 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है. जबकि यहां 5,863,093 लोग जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुके है |

वहीं, संक्रमण के मामलों के हिसाब से भारत 8,845,127 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 130,070 हो गई. देश में आज लगातार 44वें दिन कोविड संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या ज्‍यादा रही. सोमवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के 30,548 नए मामलों की तुलना में कोविड के 43,851के मरीज स्‍वस्‍थ हुए. इसके साथ ही कोविड के सक्रिय मामलों की संख्‍या 13,303 घटकर 4,65,478 रह गई. स्‍वस्‍थ होने की दर आज सुधरकर 93.27 प्रतिशत हो गई. अबतक कुल 82,49,579 लोग संक्रमण से मुक्‍त हो चुके हैं. ऐसे समय में जबकि यूरोप के कई देशों और अमरीका में कोविड के रोजाना मामले लगातार बढ रहे हैं भारत में इनका कम हो जाना एक ऐतिहासिक उपलब्धि की तरह है |

Related Articles

Back to top button