प्रदेशमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र में कोरोना केस हुए कम, घटे संक्रमण के मामले, मौत के मामलों में भी गिरावट

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,535 नए मामले सामने आये और 60 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। 3001 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा गया। राज्‍य में 84,386 मरीज सक्रिय हैं जबकि अब तक कुल 16,18,380 मरीज इस महामारी के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। कुल 46,034 मरीजों की इस महामारी के बाद मौत हो चुकी है।

वहीं मुंबई में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 409 नए मामले सामने आये और 529 संक्रमितों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गयी। राजधानी मुंबई में बीते 24 घंटों में 12 संक्रमितों की इस महामारी के बाद मौत हो गई। मुंबई में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,70,113 तक पहुंच चुका है जबकि अब तक कुल 2,45,77 मरीज इस महामारी के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। 10,582 मरीजों की इस महामारी के बाद मौत हो चुकी है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 4132 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और 127 लोगों की मौत दर्ज की गई। 4543 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। शुक्रवार तक राज्‍य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 17,40,461 के पार पहुंच चुका था। वहीं कोरोना से मरने वालों की कुल संख्‍या 45809 बतायी गई थी। 16,09,60 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके थे जबकि 84082 मरीज सक्रिय थे।

मुंबई मेट्रोपॉलिटन में कोरोना संक्रमण के 6,03,755 मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले मुंबई में 2,68,407 मामले हैं।  नासिक में शुक्रवार को 101 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए, पुणे में 180 मरीज और नागपुर में 221 मरीजों की पुष्टि हुई। पिछले 48 घंटों में मरने वाले 127 लोगों में से, 80 संक्रमितों की मौत हुई। महाराष्ट्र के कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस प्रकार हैं। यहां कुल संक्रमित 17,40,461, नए मरीज 4,132, मौत के मामले 45,809, स्‍वस्‍थ होने वाले मरीज  16,09,607, सक्रिय मरीज 84,082, अब तक कुल 97,22,961 लोगों का कोरोना टेस्‍ट किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button