नेशनल हाईवे-24 पर हुआ बड़ा सड़क हादसा बस और ट्रक में एक्सीडेट होने से दो की मौत कई घायल
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नेशनल हाईवे-24 पर पंजाब से कामगारों को बिहार ले जा रही तेज़ रफ़्तार बस की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद तेज़ रफ़्तार बस डिवाइडर को क्रॉस करते हुए सड़क से उतरकर एक प्लाट में बनी दीवार को तोड़ती हुई उसके अंदर जा घुसी.
हादसे के बाद वहां चीख़-पुकार मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बस में सवार मजदूरों को बाहर निकाला. बस में 80 कामगार सवार थे. हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 30 घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद के थाना मुंडपांडे क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर दलपतपुर ज़ीरो पॉइंट के पास पंजाब के मंडी से बिहार के बेतिया जा रही निजी बस की ट्रक से ज़ोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल कामगारों को ज़िला अस्पताल भेजा. हादसे में दो कामगारों की मौत हो गई, जिनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.
हादसे की जानकारी मिलने पर मुरादाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह ज़िला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल स्टाफ को बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए. दरअसल, बिहार में मनाए जाने वाली छठपूजा महापर्व के मौके पर 80 कामगारों का एक ग्रुप निजी बस से बिहार जा रहा था. बस जैसे ही मुरादाबाद के दलपतपुर ज़ीरो प्वाइंट पर पहुंची, तभी रामपुर से आ रहे ट्रक की ज़ोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस डिवाडर को क्रॉस करती हुई सड़क किनारे बने एक प्लॉट में बनी दीवार तोड़कर अंदर जा घुसी.