LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशस्वास्थ्य

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नोएडा आने वाले लोगों का रैंडम कोरोना टेस्ट किया शुरू

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अब यूपी सरकार भी अलर्ट हो गई है. कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए नोएडा से सटे सभी बॉर्डर पर आज से रैंडम कोरोना टेस्ट किया जा रहा है और इसके लिए एक्शन प्लान तैयार पर काम चल रहा है.आज से दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों का रैंडम कोरोना टेस्ट शुरू हो गया है. गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रशासन ने यह जानकारी दी और बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली से आने वालों की औचक कोविड-19 जांच करने का फैसला लिया गया.

जिलाधिकारी सुहास एल वाई की जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मंगलवार को हुई ऑनलाइन बैठक में ऐसा करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने एक्शन प्लान तैयार किया.

एक्जशन प्लान के तहत कहा गया है कि जहां एक से ज्यादा संक्रमित व्यक्ति मिलेगा, वहां टारगेट सैंपलिंग की जाएगी. इसमें डिलीवरी ब्वॉय, दुकानदार और रिक्शा चालक सहित अन्य लोग शामिल होंगे. जिलाधिकारी ने साफ किया कि नोएडा और दिल्ली के बीच लोगों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगाएगी.

Related Articles

Back to top button