Main Slideदिल्ली एनसीआरदेशबड़ी खबर

कोविड – 19 कोरोना के मामले 89 लाख के पार, दिल्ली में सबसे अधिक :-

बीते 24 घंटों में कोरोना के सबसे अधिक नए मामले 6396 दिल्ली से आए हैं जबकि दूसरे स्थान पर केरल है जहां 5792 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 18 नवंबर, 2020 12ः26 पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना के बीते 24 घंटे में 38,478 मामले सामने आए हैं और कुल कोरोना (कोविड -19) संक्रमितों की संख्या 89,12,704 हो गई है। इनमें से अब तक 83,30,354 स्वस्थ हो चुके हैं।

बीते 24 घंटे में देश में 409 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और मरने वालों की कुल संख्या 1,30,969 हो गई है।

दिल्ली में अगस्त महीने के कोविड-19 के सर्वाधिक 1,840 मामले सामने आए -  Jansatta

दिल्ली

बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 99 मौतें दिल्ली में हुई है और नीति आयोग का कहना है कि दिल्ली में स्थिति गंभीर हो रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय में दिल्ली में कोरोना के स्थिति विस्फोटक है और सरकार ने भी यह बात मानी है।

दिल्ली में अब तक कोरोना से 49,55,98 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 7812 मौतें हुई है।

दिल्ली में स्वस्थ होने वालों की संख्या 400043 है जबकि 24 घंटे में 4388 लोग स्वस्थ हुए है। अस्पतालों में 42,004 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।

महाराष्ट्र

देश में सबसे अधिक कोरोना (कोविड -19) संक्रमित राज्य महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में मामले में गिरावट आई है और संक्रमण के 2732 नए मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 68 लोगों की मौत हुई है और इन्हें मिलाकर कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 46,102 हो गई है।

केरल

देश में दूसरे नंबर पर केरल में कोराेना के कुल मामलों की संख्या 533501 हो गई है और वहां 27 लोगों की 24 घंटे में मौत हुई है।

कोरोना (कोविड -19) से केरल में मरने वालों की कुल संख्या 1915 हो गई है और केरल में स्वस्थ होने वालों की संख्या 461394 है। केरल के अस्पताल में 70074 लोग अभी भी अपना इलाज करा रहे हैं

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर मामलों में गिरावट आई है और 1420 लोग बीते 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और 19 लोगों की मौत हुई है ।

उत्तर प्रदेश में कोरोना (COVID-19) के कुल मामलों की संख्या 514270 हो गई है और मरने वालों की संख्या 7412 है।

उत्तर प्रदेश में स्वस्थ होने वालों की संख्या 484692 है।

उत्तर प्रदेश के अस्पताल में 22166 लोग इलाज करा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के सबसे अधिक नए मामले लखनऊ से है जहां 202 लोग बीते 24 घंटों में संक्रमित पाए गए हैं और 3 लोगों की मौत हुई हैै

गौतम बुध नगर में 142, कानपुर नगर में 72, प्रयागराज में 118, गाजियाबाद में 44, वाराणसी में 75, मेरठ में 101, आगरा में 60 लोग बीते 24 घंटे में संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना से बीते 24 घंटे में गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में एक भी मौत नहीं हुई है।

दक्षिण के राज्य
दक्षिण के राज्यों कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना में कोरोना के मामलों में बराबर गिरावट आई है।

कर्नाटक में बीते 24 घंटों में 1336, आंध्र प्रदेश में 1395, तमिलनाडु में 1652 और तेलंगाना में 952 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

बीते 24 घंटों में इन राज्यों में मौत के आंकड़े देखे जाएं तो कर्नाटक में 16, आंध्र प्रदेश में 9, तमिलनाडु में 18 और तेलंगाना में तीन लोगों की कोरोनावायरस से मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button