LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दी दिल्ली की शादियों में सिर्फ 50 लोगो को शामिल करने वाले प्रस्ताव को दी मंजूरी

अब दिल्ली में किसी भी शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं. दिल्ली सरकार ने यह प्रस्ताव उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास मंजूरी के लिए भेजा था, जिसे उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है. अभी तक शादी समारोह में इकट्ठे होने वाले लोगों की संख्या 200 थी. कोरोना के कारण अब इसे घटाकर 50 कर दिया गया है.

आपको बता दें कि दिल्ली में फिर कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. नए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में राजधानी में 6396 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 99 लोगों ने जान गंवाई है. नए मामलों के साथ ही एक्टिव केस की कुल संख्या 42 हजार तक पहुंच गई है. राजधानी में कोरोना बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी के नोएडा में भी सतर्कता बरती जा रही है.

Related Articles

Back to top button