Main Slideदेशबड़ी खबरमनोरंजनमहाराष्ट्र

फ्लिपकार्ट वीडियो के इंटरैक्टिव शो लेडीज वर्सेज जेंटलमेन में रितेश देशमुख और जेनेलिया आएंगे नजर :-

आखिरी बार 2018 में मराठी फिल्म मौली में एक साथ काम करने के बाद, बॉलीवुड में मौजूद रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख की खूबसूरत जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आने के लिए तैयार हो गई है. दसरअसल इस जोड़ी को फ्लिपकार्ट वीडियो पर आने वाले नए इंटरैक्टिव शो लेडीज वर्सेज जेंटलमेन में आप रितेश देशमुखदेख सकेंगे, यह शो कल यानी 18 नवंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होने जा रहा है। इस शो में यूजर्स को कपल की खूबसूरत केमिस्ट्री

Flipkart Video - YouTube

को एन्जॉय कर करने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि रितेश और जेनेलिया हाल ही में एक लोकप्रिय कॉमेडी टॉक शो में नजर आए थे |

यहां उन्होंने अपने रिश्ते और उससे जुड़ी कई सारी बातें शेयर की थी, बहरहाल यह शो यूजर्स के लिए बेहद खास होेने वाला है, वजह यह कि इसमें एज ओल्ड जेंडर डिबेट होगी, जो यूजर्स को काफी प्रभावित करेगी।

Related Articles

Back to top button