बिहार कोरोना अपडेट : बिहार में ठीक हुए लगभग 97% कोरोना मरीज
एक तरफ छठ महापर्व को लेकर उत्साह है तो दूसरी ओर बिहार में कोरोना को लेकर अच्छी खबर आयी है. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 97.04 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
इसके साथ ही एक्टिव केस में भी निरंतर कमी आ रही है. मंगलवार को 749 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 5541 हो गयी है. बता दें कि राज्य में अब तक 1.31 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिसमें अब तक 2.27 लाख से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं. कोरोना महामारी पर नियंत्रण के मामले में बिहार देश का अव्वल राज्य बन गया है.
https://twitter.com/BiharHealthDept/status/1328685338995224576?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1328685338995224576%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fbihar%2Fpatna-97-percent-corona-patients-recovered-1194-people-died-brvj-3341996.html
बिहार में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 2,21,210 हो गया है. राज्य में कुल एक्टिव मरीज 5541 और रिकवरी दर 97.04 प्रतिशत है. बिहार में रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है. हालांकि मौत का आंकड़ा भी 1194 तक पहुंच गया है.वहीं बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को देश के 15 राज्यों में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े जारी किये. इसके अनुसार बिहार में प्रति 10 लाख की आबादी पर कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे कम है. प्रति 10 लाख की आबादी पर बिहार में 1808 मरीज मिल रहे हैं.