नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल में विभागों का किया बंटवारा साथ ही दिया बयान कहा जनता ने हमें दिया जनादेश
बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 125 सीट हासिल करने के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नेता चुना है. राजभवन में सोमवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश की एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर ताजपोशी हो गई है.
उन्होंने 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं, मंगलवार को नवगठित मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. विभागों के बंटवारे के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पार्टी के नवगठित मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं से मिले. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता में हमें जनादेश दिया है और हम उसका सम्मान करते हैं. बिहार को और आगे ले जाने के लिए प्रयास करते रहेंगे.
जेडीयू कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी के विधायकों, सांसदों और कार्यकर्ताओं से पूरी गर्मजोशी से मिले. यही नहीं, सीएम सभी के साथ सेल्फी भी खिंचा रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से मिलना मेरा काम है. किसी को निराश नहीं होना चाहिए यही प्रयास है. जेडीयू कार्यालय में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पराजित होने वाले उम्मीदवारों ने भी नीतीश कुमार से मुलाकात की.
बहरहाल, बिहार में नवगठित मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा कर दिया गया जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास गृह, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी और निर्वाचन विभाग के साथ साथ वे सभी विभाग रखे हैं जो किसी को आवंटित नहीं किये गए हैं. राज्य सचिवालय के बयान के अनुसार, राज्यपाल फागू चौहान ने भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह से विभागों का कार्य आवंटित कर दिया है.
स्वास्थ्य, कला एवं संस्कृति तथा पथ निर्माण विभाग मंगल पांडे को दिया गया है. जबकि अमरेंद्र प्रताप सिंह को कृषि, सहकारिता और गन्ना विभाग का मंत्री बनाया गया है. विभागों के बंटवारे में रामप्रीत पासवान को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की जिम्मेवारी दी गई है. रामसूरत राय को राजस्व एवं विधि विभाग का मंत्री बनाया गया है. जीवेश कुमार पर्यटन, श्रम और खनन मंत्री बनाए गए हैं.
गौरतलब है कि सोमवार को नीतीश कुमार के नेतृत्व में 15 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी.नई सरकार में नीतीश कुमार के अलावा भाजपा से सात मंत्रियों, जदयू से पांच तथा हम पार्टी से एक और वीआईपी पार्टी से एक मंत्री ने शपथ ली है. भाजपा विधानमंडल दल के नेता तारकिशोर प्रसाद और उपनेता रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस समेत तमाम नेताओं ने हिस्सा लिया था.