Main Slideदेशबड़ी खबर

पार्टी संगठन और आरएसएस के दम पर चुनकर आने वाले खुद की बेटी को चुनाव नहीं जिता पाए :-

पिछले कई दिनों से राष्ट्रवादी नेता एकनाथ खड़से और भाजपा नेता प्रसाद लाड में जुबानी जंग चल रहा है। एकनाथ खड़से ने कहा है कि जनता ने मुझे 6 बार चुन कर भेजा है प्रसाद लाड एक बार भी जनता से चुनकर दिखा दे। इस तरह का हमला खड़से ने प्रसाद लाड पर किया है। इसका जबाव देते हुए प्रसाद लाड ने कहा है कि खुद की इतनी ताकत थी तो खुद की बेटी को क्यों नहीं चुनाव में जीत दिला पाए। मुझे पता है कि मैं खुद 7 बार चुनकर आऊंगा। उन्होंने ट्विटर के जरिये खड़से पर निशाना साधा। आज तक भाजपा संगठन और आरएसएस के दम पर चुनाव जितने वाले खुद की बेटी को नहीं जीता पाए। और पार्टी को दोष देकर पार्टी छोड़ दी। अटल जी और मोदी जी के नाम पर चुनाव जीतते रहे ये नेता अब दूसरों को सीखा रहे है।

एकनाथ खडसेंचा भाजपला दणका, 60 भाजप पदाधिकाय्रांचा राष्ट्रवादीत प्रवेश ! –  Mahapolitics

मेरे भाजपा छोड़ने का कोई परिणाम नहीं होने वाला तो भाजपा के पदाधिकारी लगातार एकनाथ खड़से के जाने का कोई परिणाम नहीं होने की बात क्यों बोल रहे है ? साथ ही उत्तर महाराष्ट्र में भाजपा की ताकत कम हुई है। इसलिए यहां से पहले की तुलना में कम विधायक चुनकर आएंगे। साथ ही अपनी बेटी की हार पर भी उन्होंने बोला था। खड़से ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को हारने के लिए काम किया जा रहा था। पदाधकारियों को यहां से चुनाव हराने के लिए ऊपर से समर्थन मिल रहा था।

Related Articles

Back to top button