गुजरात में शानदार जीत के बाद, निकाय चुनाव की तैयारी में जुटे रुपाणी
रुपाणी अब इस चुनावी जीत के बाद पूरी तरह फॉर्म में आ गए हैं तथा आगामी निकाय चुनाव की रणनीति पर काम शुरु कर दिया है। भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल ने पहले ही साफ कर दिया है कि अब भाजपा में किसी भी कांग्रेस नेता की एंट्री नहीं होने वाली है। साल के अंत में गुजरात में 6 महानगर पालिका डेढ़ सौ से अधिक नगरपालिका तथा 33 जिला पंचायतों के चुनाव होने हैं। भारतीय जनता पार्टी तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दोनों ही दल निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं लेकिन दीपावली व नव वर्ष के त्योहार के बाद कोरोना के संक्रमण में आई तेजी निकाय चुनाव की तैयारियों को पलीता लगा सकती है।
स्कूल कॉलेज खोलने के निर्णय पर गंभीरता से विचार
मुख्यमंत्री रुपाणी तथा उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल आगामी 23 नवंबर से राज्य में स्कूल कॉलेज खोलने की पहले ही घोषणा कर चुके हैं लेकिन दिल्ली में एक बार फिर आई कोरोना की लहर के चलते इस मंत्रिमंडल की बैठक मैं गुजरात में कोरोना की स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी। स्कूल कॉलेज खोले जाएं अथवा नहीं इस पर भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। हालांकि शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चौटाला ने पहले ही साफ कर दिया है कि सरकार ने काफी सोच-समझकर तथा विशेषज्ञों से राय मशविरा करने के बाद ही स्कूल कॉलेज खोलने का निर्णय किया है।