देश में कोरोना के आये 45 हजार से ज्यादा नए मामले
देश में धीरे-धीरे कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,576 नए मामलों के साथ इस महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की तादाद देश में 89.5 लाख को पार कर गई है। इसके साथ ही 585 लोगों की मौत भी हुई है।
हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 48,493 लोग कोरोना महामारी से ठीक भी हो चुके हैं। लेकिन देश में अभी भी कोरोना के 443,303 पर सक्रिय मामले है। बुधवार को आए 38,617 नए संक्रमण के बाद कोरोना वायरस (कोविड-19) का भारत का केसलोड 8,912,907 था।
इसके अलावा बुधवार को, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की कोविड-19 के 7,486 नए मामलों सामने आने के बाद पांच लाख का आंकड़ा पार हो गया है। शहर में पिछले 24 घंटे में 131 लोगों की मौत वायरस से हुई है, जोकि एक दिन में सबसे अधिक है।
इसके साथ ही दिल्ली में मौतों की संख्या बढ़कर 7,943 हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि COVID-19 के लिए 18 नवंबर तक कुल 12,85,08,389 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से अकेले बुधवार को 10,28,203 नमूनों का परीक्षण किया गया।