LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर जाने अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के बारे में कुछ बाते

आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जा रहा है. 19 नवंबर यानी आज के दिन दुनिया भर के कई देशों में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है. पहली बार अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस भारत में साल 2007 में मनाया गया था. दरअसल इस साल पुरुषों के अधिकार के लिए लड़ने वाली संस्था ‘सेव इंडियन फैमिली’ ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस भारत में मनाया था.

महिला दिवस की तरह इस दिन का भी एक खास महत्व होता है. यह दिन मुख्य रूप से पुरुषों को भेदभाव, शोषण, उत्पीड़न, हिंसा और असमानता से बचाने और उन्हें उनके अधिकार दिलाने के लिए मनाया जाता है. हर साल इस दिन का एक खास थीम होता है. इस साल का थीम है बेटर हेल्थ फोर मेन एंड ब्याएज.

Know About International Men's Day, When It Is Celebrated - अंतरराष्ट्रीय  महिला दिवस की तरह ही अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस भी मनाया जाता है, जानिए इससे  जुड़ी तमाम बातें ...

अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के इतिहास के बारे में बात करें तो यह दिन हर साल 19 नवंबर को मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 7 फरवरी 1992 को थॉमस ओस्टर द्वारा की गई थी. अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की के बारे में थॉमस ओस्टर ने एक साल पहले 8 फरवरी 1991 को ही सोच लिया गया था. इसके बाद 1999 में इस परियोजना को त्रिनिदाद और टोबैगो ने शुरू किया और तबसे यह प्रचलन में आ गया.

International Mens Day 2020 History Of International Mens Day And Some  Interesting Facts Related To Men - International Mens Day 2020: जानिए अंतरराष्ट्रीय  पुरुष दिवस का इतिहास और पुरुषों से जुड़ी कुछ

भारत में पहली बार 2007 में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया गया. दरअसल पहले से ही 8 मार्च 1923 से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता रहा है. ऐसे में ऐसे किसी एक दिन की जरूरत पुरुषों के लिए भी महसूस हुई. इस दुन को मनाने के पीछे एक बड़ा कारण लैंगिक समानता को बढ़ावा देना भी था.

Related Articles

Back to top button