Main Slideप्रदेशमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र: चार महीने के बच्चे का हुआ अपहरण, आरोपित डॉक्टर समेत तीन लोग हुए अरेस्ट

मुंबई पुलिस ने बुधवार को जुहू में एक सड़क किनारे झुग्गी से अगवा किए गए चार माह के शिशु को बचा लिया है । अपहरण के आरोप में तेलंगाना के एक डॉक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार, “11 नवंबर की रात को तेलंगाना के एक डॉक्टर, मोहम्मद नसरुद्दीन ने मुंबई से बच्चे का अपहरण कर लिया और इसे तेलंगाना में एक जोड़े को 4 लाख रुपये में बेच दिया।”

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस इलाके से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोई चश्मदीद गवाह नहीं था, लेकिन ऑटो रिक्शा चालकों से पूछताछ के आधार पर ये निष्‍कर्ष निकाला गया। जुहू पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों की एक टीम बनाई थी और आसपास की सड़कों और दुकानों के 250 सीसीटीवी फुटेजों की जांच की और 50 ऑटो-रिक्शा चालकों से पूछताछ की और साजिश का खुलासा किया।” डॉक्टर के साथ दो ऑटो-रिक्शा चालक- रमेश वेंकट और महेश धामैया दित्ती को भी गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button