Main Slideदिल्ली एनसीआरदेशबड़ी खबर

कोरोना अपडेट: 24 घंटे में आए 46 हजार नए केस, देश में अबतक 90 लाख संक्रमित :-

भारत में कोरोना वायरस महामारी संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में 45,882 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं, 584 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए हैं। भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 90 लाख के पार पहुंच गई है।

MP records 1,570 COVID-19 cases, 2,161 recoveries; 25 die - मध्य प्रदेश में  सामने आए Coronavirus के 1,570 नए मामले, संक्रमण से 25 लोगों की मौत - India  TV Hindi News

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक एक लाख 32 हजार 202 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कुल एक्टिव केस चार लाख 43 हजार पर आ गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या 491 बढ़ गई अब तक कुल 84 लाख 28 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 44,807 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 19 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 12 करोड़ 95 लाख सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10.83 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए। बता दें कि कोरोना मामले बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है। वहीं मौत की संख्या दुनिया में पांचवे नंबर पर है।

Related Articles

Back to top button