Main Slideदिल्ली एनसीआरदेशबड़ी खबर

मास्क नहीं पहनने पर 2 हजार रुपये का जुर्माना वसूलने के फैसले को वापस ले सरकार: कांग्रेस :-

दिल्ली सरकार द्वारा फेस मास्क न पहनने वालों से 2000 हजार रुपए जुर्माना वसूलने के फैसले को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जन विरोधी करार दिया है। उन्होंने केजरीवाल सरकार से इस अत्याचारी फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग की है।

Alert! मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 1 लाख रुपये का जुर्माना, हो सकती है 2 साल  की जेल | Zee Business Hindi

अनिल चौधरी ने सीएम केजरीवाल पर तंजिया लहजे में कहा है कि संभवत: केजरीवाल के पास अपने विज्ञापन के लिए पैसे कम पड़ गए हैं। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि अगर फेस मास्क न पहनने पर 2000 रुपए हर्जाना वसूल किया गया तो इस बात की क्या गारंटी है कि डिफाल्टर चालान काटने वाले अधिकारी के साथ सौदेबाजी नहीं करेगा। दिल्ली में एक तरफ कोरोना महामारी की वजह से बड़े पैमाने पर लोग बेरोजगार हैं। युवाओं के पास नौकरी नहीं है। दूसरी तरफ सरकार जुर्माना वसूलने पर उतारू है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी सरकार के इस फैसले का विरोध करती है। इस फैसले को दिल्ली सरकार तुरंत वापस ले। जुर्माना लेने के बजाय सरकार फेस मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूकता करे। एक विकल्प यह भी है कि सरकार खुद ऐसे लोगों को फेस मास्क दे।

Related Articles

Back to top button