कश्मीर के वरिष्ठ पत्रकार मुदासिर अली का निधन :-
20 नवम्बर कश्मीर के अंग्रेजी दैनिक ‘ग्रेटर कश्मीर’ के वरिष्ठ संवाददाता मुदासिर अली का शुक्रवार को यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
सैंतीस वर्षीय मुदासिर ‘द वायर’ न्यूज वेबसाइट से भी जुड़े हुए थे।
एक दुघर्टना के बाद घर से ही काम कर रहे थे। श्री मुदासिर को तड़के करीब दो बजे सीने में दर्द की शिकायत पर तत्काल अस्पताल ले जाया गया , जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और मीडिया संगठनों ने श्री मुदासिर को श्रद्धांजलि दी है।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा, “ ग्रेटर कश्मीर और द वायर से जुड़े युवा पत्रकार मुदासिर अली की अचानक एवं दुखद निधन के बारे में सुनकर हैरानी हुई। हम शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। दिवंगत आत्मा को शांति मिले ।”
अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने श्री मुदासिर को एक ऐसा पेशेवर पत्रकार बताया , जिन्होंने कभी भी पत्रकारिता की नैतिकता से समझौता नहीं किया। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, “ श्री मुदासिर हमेशा अपने चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान रखते थे। वह ऐसे पत्रकार थे, जो हमारी शासन प्रणाली में कमियों को उजागर करते रहे हैं।