Main Slideदेशप्रदेशबड़ी खबर
संसाधन कक्ष के लिए हेल्पर/आया/अटेंडेंट की आवश्यकता :-
विकासखंड स्तर पर बी.आर.सी एवं यू.आर.सी दुर्ग में विशेष बच्चों के लिए बनाए गए संसाधन कक्ष हेतु 01 हेल्पर/आया/ अटेंडेंट की आवश्यकता है। सेवा की अवधि 6 माह होगी तथा न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है। आवेदन का प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी समन्वयक शहरी स्तोत्र केंद्र जिला कलेक्टोरेट परिसर से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर है।