अब वकालत करते नजर आए शाहिद कपूर…
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर, यामी गौतम और श्रद्धा कपूर की आगामी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के नाम से ही ये जाहिर है कि फिल्म बिजली की समस्या पर आधारित है। फिल्म की कहानी शुरू होती है शाहिद के दोस्त के 54 लाख के बिल से। कई शिकायतों के बाद भी इतने ज्यादा बिल का कोई लेखा-जोखा सामने नहीं आता। इससे थक हारकर शाहिद का दोस्त आत्महत्या कर लेता हैं। फिर ये कहानी उत्तराखंड के हर एक घर से होते हुए कोर्ट तक जाती है। शाहिद को इस फिल्म में आप पहली बार वकालत करते देखेंगे।
फिल्म का ट्रेलर काफी इंटरेस्टिंग है और उम्मीद है फिल्म की कहानी भी ट्रेलर की तरह शानदार होगी। फिल्म में यामी गौतम भी एक वकील का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर रिलीज होने के सिर्फ एक घंटे के भीतर 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इससे पहले फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया था। जिसमें बिजली का एक फ्यूज बल्ब नजर आ रहा है। इसके बाद फिल्म के कई पोस्टर रिलीज किए गए। जिसमें दिखाया गया था कि कबूतर बिजली की तारों पर बैठे हैं और कह रहे हैं, कल रात से बत्ती गुल है फिर भी बिल सबका फुल है।