LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

कोरोना अपडेट : देश में बढ़े कोरोना के एक्टिव मरीज संक्रमितों की संख्या पहुंची करीब 91 लाख

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के नए मामलों की तुलना में इसके संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या में कमी आने से सक्रिय मामलों में एक बार फिर से वृद्धि हुई है।इस बीच देश में कोरोना के मामले 90.95 लाख को पार कर गए हैं।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 1215 की वृद्धि हुई है जिससे यह संख्या बढ़कर 4,40,962 हो गई है। पिछले कुछ दिनों से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही थी लेकिन शुक्रवार को इस संख्या में 491 की वृद्धि हुई थी जबकि शनिवार को 4047 की कमी आई थी।

दुनिया में कम नहीं हो रहा कोरोना का प्रकोप, लॉकडाउन लागू करवा पाने में नाकाम तुर्की के गृहमंत्री का इस्तीफा | sinceindependence

इस बीच देश में कोरोना के मामले 90.95 लाख को पार कर गए हैं लेकिन सुकून की बात है कि इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी निरंतर इजाफा हो रहा है और रिकवरी दर बढ़कर 93.69 पर आ गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 45,209 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 90.95 लाख से अधिक हो गया है। इस दौरान 43,493 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 85 लाख को पार कर 85.21 लाख हो गई है।

Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE  Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh  Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | 24  घंटे

इसी अवधि में 501 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,33,227 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.85 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी 1.46 प्रतिशत पर बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में सबसे अधिक वृद्धि महाराष्ट्र में हुई है।

Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE  Updates; Maharashtra Mumbai Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh  Haryana Bihar Telangana Punjab Novel Corona (COVID 19) Death Toll India  Today |

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में 1610 की वृद्धि हुई है जिसके बाद यह संख्या 80,878 हो गई है। राज्य में इस दौरान 62 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,573 हो गया है, वहीं अभी तक 16.47 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

Related Articles

Back to top button