LIVE TVMain Slideखबर 50देशव्यापार

पेट्रोल और डीजल में नहीं पड़ा तीसरे दिन में कुछ असर जाने आज के क्या है भाव ?

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई। शुक्रवार को 48 दिनों तक लगातार स्थिर रहने के बाद दोनों ईंधन के दामों में पहली बार बढ़ोतरी हुई थी।

सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल के अनुसार, आज देश के चार बड़े महानगरों में डीजल के दाम 18 से 20 पैसे और पेट्रोल के आठ पैसे तक प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में डीजल 19 पैसे और पेट्रोल 8 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।

Know Petrol Diesel Rate in Your City Today Delhi Rise Continues लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, दिसंबर तक रहेगा उतार-चढ़ाव - News Nation

घरेलू बाजार में इससे पहले डीजल के दाम में अंतिम बार संशोधन दो अक्टूबर को हुआ था, जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 58 दिन से स्थिर थी। पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी।

Petrol Diesel Price 26 July 2018: No Change In Petrol Diesel Rate - लगातार  दूसरे दिन नहीं गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पड़ा ये असर | Patrika  News

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम 81.46 रुपए जबकि डीजल के दाम 71.07 रुपए प्रति लीटर हो गए। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल का भाव 88.16 रुपए प्रति लीटर और डीजल का 77.54 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।

2 din baat phir gate petrol diesel ke daam ye raha aaj ka rate - 2 दिन बाद  फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज का रेट

कोलकाता में पेट्रोल 83.03 रुपए प्रति लीटर और डीजल 74.64 रुपए प्रति लीटर हो गया। वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.53 रुपए प्रति लीटर और डीजल 76.55 रुपए प्रति लीटर रही।

Related Articles

Back to top button