अमित शाह के निर्देश पर दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ी
दिल्ली में कोरोना रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. इस बीच खबर है कि गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग अचानक बढ़ा दी गई है. पहली बार दिल्ली में आरटी-पीसीआर टेस्टिंग- रैपिड एंटीजन टेस्टिंग को पार कर गई है.
इसके साथ ही 250 वेंटीलेटर भी डीआरडीओ को सौंपे गए हैं जिन्हें लगाने का काम शुरू हो गया है. घर घर जाकर लोगों की टेस्टिंग की जा रही है 20 नवंबहर तक 3 लाख 70 हजार 729 लोगों का सर्वे हो चुका है. इसी के साथ एम्स ने भी 207 जूनियर डॉक्टरों की बहाली कर ली है.
इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में मौजूद आम आदमी पार्टी के विधायकों, पार्षदों और सदस्यों से आग्रह किया है कि वो अपने अपने इलाकों में मास्क का वितरण करें.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी चिंता का सबब बना हुआ है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक लगातार दूसरे दिन कोरोना से 100 से ज़्यादा मौतें हुई हैं.
बीते 24 घन्टे में कोरोना से 111 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 8,270 पर पहुंच गया है. 20 नवंबर को कोरोना से 118 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 18 नवंबर को कोरोना से अब तक की सबसे ज़्यादा 131 मौतें दर्ज की गई.