LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान में लगभग 700 मामले दर्ज : उत्तर प्रदेश

यूपी में अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन ने अभियान छेड़ रखा है. हाल ही में जहीरीली शराब से हुई लोगों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट है. 21 नवंबर से शुरू हुए अभियान के दौरान प्रशासन ने छापेमारी में 14,500 लीटर से ज्यादा अवैध शराब जब्त की है. इसके अलावा 7,316 दुकानों का निरीक्षण कर 8 हजार से ज्यादा सैंपल लिए गए.

इसके अलावा प्रशासन ने 1लाख 37 हजार लीटर से ज्यादा लहन नष्ट कर दी है. पुलिस ने 700 से ज्यादा केस दर्ज किए तो वहीं, 252 लोगों को गिरफ्तार किया गया अवैध शराब के खिलाफ 21 नवंबर से शुरू हुआ अभियान 2 दिसंबर तक चलेगा. अपर मुख्य सचिव आबकारी विभाग ने बताया कि अवैध शराब बनाने, उसकी बिक्री व तस्करी के खिलाफ विशेष सतर्कता अभियान चलाया जाएगा.

साथ ही आपको यह भी बतादें कि पिछले हफ्ते प्रयागराज में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, सरकारी ठेके से ये शराब बेची जा रही थी. आबकारी विभाग की शिकायत पर फूलपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. अबतक इस मामले में सात लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इनमें ठेका संचालक, उसके परिजन व कर्मचारी शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button