अजय सिंह ने जीता इंडियाज बेस्ट डांसर का पहला खिताब, मिला 15 लाख का इनाम :-
टाइगर पॉप के नाम से मशहूर अजय सिंह ने रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के विजेता बन गए हैं. बता दें कि गुरुग्राम के रहने वाल हैं. वह अपने डांस स्टाइल से सभी का दिल जीत लेत हैं |
बीते रात को शो की होस्ट भारती सिंह ने और जज मलाइका अरोड़ा , गीता कपूर और टरेंस लुईस ने विनर की घोषणा की. पूरे देश भर के लोगों ने लगभग 3 करोड़ 28 लाख लोगों ने वोट डाला है |
अजय सिंह को सोनी टीवी के बिजनेस हेड दानिश खान से 15 लाख रुपये की धन राशी मिली है. वहीं मारुति सुजुकी की तरफ से ब्रिजा कार भी मिली है |
बात करें अजय सिंह की कोरियोग्राफर वर्तिका झा की तो उन्हें 5 लाख रुपये के धन राशि से नवाजा गया है. टाइगर पॉप के अलावा श्वता वारियर और मुकुल गैंग को दूसरा स्थान मिला है. वहीं अजय सिंह ने क रिपोर्ट में बात करते हुए बताया कि मैं इस किताब को जीतकर काफी ज्यादा खुश हूं. मुझे यकिन नहीं हो रहा है कि इंडियाज बेस्ट डांसर ने मेरे बचपन का सपना पूरा कर दिया | मुझे अपने लोगों से इतना प्यार मिला कि मैं सभी लोगों का अभारी बन गया हूं. बता दें कि इस शो के दौरान जज और होस्ट एक दूसरे की काफी ज्यादा खिंचाई भी करते थें. दोनों के बीच नोक झोंक आम बात होती थी |