आईपीएल 2021: आकाश चोपड़ा ने चुने 5 खिलाड़ी, जिन्हें डीसी को रिटेन करना चाहिए :-
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) का 13वां सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक शानदार सफर रहा. श्रेयस अय्यर एंड कंपनी ने अपना पहला आईपीएल फाइनल खेला. वह लीग में दूसरे स्थान पर रही. बेशक वे मुंबई इंडियंस से फाइनल मैच में पांच विकेट से हार गए, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में खेल के हर विभाग में टीम ने सबको प्रभावित किया. अगला आईपीएल कुछ ही महीने दूर है और नीलामी भी बहुत दूर नहीं है. उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल 2021 से पहले मेगा ऑक्शन होगा. ऐसे में टीम किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है? यह सवाल सबके जेहन में है.
ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए पांच खिलाड़ी चुने हैं, जिन्हें वह रिटेन करना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ”यदि उन्हें पांच खिलाड़ी रिटेन करने हुए, 3 भारतीय और दो विदेशी. उनके पास कोई अनकैप्ड खिलाड़ी नहीं है जिसे वे रिटेन करना चाहेंगे रोहित या विराट, कौन है बेहतर टी20 कप्तान? शो में भिड़े गौतम गंभीर और आकाश चोपड़ा |
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”तीन भारतीय खिलाड़ियों में वह शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को रिटेन करना चाहेंगे.” उन्होंने ऋषभ पंत का समर्थन करते हुए कहा, ”मैं कहूंगा कि शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को टीम रिटेन करना चाहेगी. पंत ने बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं किया, बावजूद दिल्ली उन्हें छोड़ना नहीं चाहेगी.”उन्होंने आगे कहा, ”विदेशी खिलाड़ियों में कगिसो रबाडा और और मार्कस स्टोइनिस को दिल्ली कैपिटल्स रिटेन करना चाहेगी. रबाडा को एनरिच नॉर्खिया के मुकाबले तरजीह दी जाएगी. मार्कस स्टोइनिस और नॉर्खिया के बीच रिटेन किए जाने के लिए कड़ा मुकाबला है. मैं स्टोइनिस को रिटेन किए जाने का समर्थन करूंगा. नॉर्खिया को टीम दोबारा नीलामी में खरीदने की कोशिश करें.”
शोएब अख्तर का खुलासा, पेस बढ़ाने के लिए मुझसे ड्रग्स लेने को कहा गया था
आकाश चोपड़ा ने सुझाव दिया कि दिल्ली कैपिटल्स कुछ अहम खिलाड़ियों को रिलीज करके उन्हें नीलामी में दोबारा खरीदने की कोशिश करनी चाहिए. पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ऐसे ही खिलाड़ी हैं. यदि टीम दो-तीन खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहेगी तो इन्हें रिटेन करना संभव नहीं होगा |