LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशस्वास्थ्य

दिल्ली में कोरोना का तांडव कोरोना से 100 से ज्यादा मरीजों की मौत

कोरोनावायरस से सहमे दिल्ली के लिए ये वायरस काल साबित हो रहा है. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण से लगातार पांचवे दिन 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. कल दिल्ली में 109 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए और संक्रमण दर 10.14 फीसदी दर्ज की गई है.

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 6,224 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 10.14 फीसदी दर्ज की गई, जबकि बीमारी से 109 और लोगों की मृत्यु होने से राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8,621 हो गई. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी लेटेस्ट बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को की गईं 24,602 आरटी-पीसीआर जांच समेत 61,381 जांच के बाद ये मामले सामने आए.

Coronavirus In Delhi Update: दिल्ली में कोरोना का तांडव, 128 नए मामले, एक  गली से 46 संक्रमित मिले, संख्या 2 हजार के पार - Coronavirus in delhi update  positive case in delhi

राष्ट्रीय राजधानी में 11 नवंबर को एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 8593 नए मामले आए थे. मंगलवार को 109 और लोगों की मौत हुई, जबकि सोमवार को 121 लोगों की मौत हुई थी. पिछले 13 दिनों में यह सातवीं बार है जब दैनिक मौतों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर गई है. महामारी से गत 18 नवंबर को अब तक सर्वाधिक 131 लोगों की मौत हुई थी.

Due to coronavirus more than one and half lakhs death in worldwide -  दुनियाभर में कोरोना वायरस का तांडव, अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा की मौत

मंगलवार को इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 38,501 रही, जो सोमवार को 37,329 थी. बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,40,541 हो गई है, जिनमें से 4,93,419 लोग ठीक हो चुके हैं.

कोरोना: दिल्ली में कोरोना से 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत, नए मामलों की  रफ्तार भी बढ़ी | ET Hindi

कल तक के आंकड़ों के मुताबिक 10 दिनों में एक हजार से ज्यादा लोगों ने राजधानी में जान गंवाई है और इस हिसाब से एक दिन में 100 मौत का औसत आंकड़ा हमारे सामने है. अब कल भी 109 लोग काल के गाल में समा गए हैं तो ये औसत इसी तरह बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button