तूफान निवार 130 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से आज तमिलनाडु के तट से टकराएगा
निवार तूफान को देखते हुए तमिलनाडु में आज अवकाश घोषित किया गया है और पुददुचेरी में तो गुरुवार तक के लिए छुट्टी का एलान किया गया है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुद्दुचेरी में एनडीआरएफ की टीमों की तैनाती की गई है. तमिलनाडु में 12, पुद्दुचेरी में तीन और आंध्र प्रदेश में सात एनडीआरएफ की टीमों से लैस कर दिया गया है.
बंगाल की खाड़ी में बना ये चक्रवाती तूफान करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के समुद्री तट से टकराने वाला है. तूफान से पहले भारी बारिश ने यहां अपना असर दिखाया है. निवार तूफान पुद्दुचेरी, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश से गुजरेगा. निवार तूफान तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के तटों से 120-130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से टकराएगा. चेन्नई समेत कई शहरों में मंगलवार से ही भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी पहले ही जारी कर दी है.
Central control room operating from State Disaster Management Control Room to provide help to the public. People from low lying areas evacuated. They will be provided with food, water, hand sanitisers & face masks. The fishermen advised not to venture into the sea: Puducherry CM pic.twitter.com/x4g7Sfis9p
— ANI (@ANI) November 25, 2020
साइक्लोन निवार आज शाम साढ़े चार बजे के आसपास पुद्दुचेरी के नजदीक लैंड फॉल करेगा. मौसम विभाग के सूत्र बता रहे हैं कि कल्पाक्कम और पुदुचेरी के नजदीक ये तूफान टकराएगा. तूफान से पहले ही भारत में दक्षिणी इलाकों में इसका असर दिख रहा है. कल रात 8.30 बजे से आज सुबह 5.30 तक 120 मिलीमीटर की बारिश चेन्नई में हो चुकी है.
The Severe Cyclonic Storm #Nivar over southwest Bay of Bengal moved west-northwestwards with a speed of 6 kmph during past six hours and lay centred at 0230 hrs IST today over southwest Bay of Bengal : India Meteorological Dept https://t.co/W79okIyw6F pic.twitter.com/xO7Ke02QbP
— ANI (@ANI) November 25, 2020
तटरक्षक बल ने चार गश्ती पोत और दो हेलीकॉप्टरों को किसी भी हालत से निपटने के लिए तैयार रखा है. विशाखापत्तनम में भी 15 टीमें और तीन डोनियर विमान तैयार रखे गए हैं. दक्षिण रेलवे ने 12 रेलगाड़ियों को स्थगित कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि जलाशयों की लगातार निगरानी की जा रही है और निचले स्थानों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा है.
Tamil Nadu: Rain lashes Chennai as #CycloneNivar is expected to make landfall between Karaikal and Mamallapuram later today
Chennai/Meenambakkam received 120 mm rainfall from 0830 hours yesterday till 0530 hours today, as per India Meteorological Department pic.twitter.com/04PVft591E
— ANI (@ANI) November 25, 2020
मौसम विभाग ने बताया कि विभाग ने कहा कि बुधवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है अधिकारियों ने बताया कि यहां चेम्बरमबक्कम समेत कई जलाशयों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और निचले स्थानों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा है.