Main Slideदेशबड़ी खबर

डीआरआई ने दो रेलवे यात्रियों से जप्त किया 6.25 करोड़ रुपये का सोना, बांग्लादेश से विशेष जैकेट में छिपाकर की जा रही थी तस्करी :-

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने हाल ही में 6.25 करोड़ रुपये के सोने की खेप पकड़ी है जिसे तस्करी करके बांग्लादेश से भारत लाया जा रहा था. खबर है कि डीआरआई ने सोने की तस्करी को नाकाम किया है जिसमें साढ़े छह करोड़ से ज्यादा कीमत के सोने की छड़ों की चोरी-छूपे वहां से मुंबई लाया जा रहा था. इस मामले में अधिकारियों ने बोरीवली स्टेशन से दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे लगातार पूछताछ जारी है |

रेलवे यात्रियों की मांग पर यहां से चलाएंगी दो विशेष ट्रेनें

इस मामले की जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है. अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि बांग्लादेश से भारत में सोने की तस्करी किए जाने और राजस्थान के भरतपुर के रास्ते कोलकाता से इसे मुंबई लाये जाने की आशंका जताई जा रही है. उन्होनें बताया की इस पूरे मामले में एक पूरी टीम का नाम शामिल है औऱ कड़ी दर कड़ी सभी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है |

उन्होंने कहा है कि सोमवार को गोल्डन टेंपल स्पेशल ट्रेन से उतरे दो यात्रियों की तलाशी ली गई है, जिसमें उनके पास से 12.02 किलोग्राम सोने की छड़ें एक विशेष रूप से तैयार की गयी जैकेट में छिपी मिलीं जो उन्होंने कमीज के अंदर पहन रखी थी. सोने की अनुमानित कीमत 6.25 करोड़ रुपये है. उन पर सीमाशुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है |

Related Articles

Back to top button