Main Slideदेशबड़ी खबरमनोरंजनमहाराष्ट्र

दुनिया के छठे सबसे कमाऊ एक्टर बने खिलाड़ी कुमार :-

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हर लगभग चार फिल्में लेकर आते हैं। ऐसे में अभिनेता की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी धांसू कमाई करती हैं। लेकिन साल 2020 में अक्षय कुमार की अब तक केवल एक ही फिल्म ‘लक्ष्मी’ डिजिटली डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज हुई है। एक फिल्म रिलीज होने के बावजूद अभिनेता का नाम हाल ही में आई फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर की टॉप 10 लिस्ट में शामिल है। 48.5 मिलियन डॉलर यानि 362 करोड़ रूपये की कमाई इस लिस्ट में अभिनेता का नाम छठे स्थान पर है।

कैसे कमाते हैं इतना पैसा? - दुनिया में चौथे सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर हैं  अक्षय, जानिए कितनी है कमाई | ET Hindi

अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म ने बाकि के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में कियारा आडवानी भी थीं। ऐसा नहीं कि यह पूरी कमाई केवल फिल्मों से हुई है बल्कि इसमें प्रोडक्ट एंडोर्समेंट से होने वाली कमाई भी शामिल है। इस लिस्ट के हिसाब से अक्षय कुमार भारत के पहले अभिनेता हैं, जिन्होंने इस साल भी सबसे ज्यादा कमाई की है। सलमान खान की इस साल भले ही कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। अभिनेता इस साल ईद के खास मौके पर ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ लेकर आने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसकी शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा। हाल ही में सलमान खान ने फिल्म मी शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा रिपोर्ट्स आईं थी कि सलमान खान ने टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ को होस्ट करने के लिए 450 करोड़ की मोटी रकम ली है। इसके साथ ही सलमान खान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

Related Articles

Back to top button