प्रदेशमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र में मिले 5,439 नए कोरोना मरीज, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17 लाख के पार

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 17,89,800 तक पहुंच चुका है,  बीते 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 5,439 नए मरीज सामने आये  और 30 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई।  4,086 मरीजों को स्‍वस्‍ थ पाये जाने पर अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्‍या  83,221 तक पहुंच चुकी है और 46,683 संक्रमितों की  मौत हो चुकी है। कुल 16,58,879 लोग  स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

राज्‍य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 4,153 नए मामले सामने  आये थे और  30 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। 3,729 संक्रमित मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा गया था । राज्‍य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर  17,84,361 तक पहुंच गया था जिनमें से 16,54,793 लोग इलाज के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके थे ।  सोमवार तक  कुल 46,653 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत  हो चुकी थी।

वहीं मुंबई में  सोमवार को कोरोना संक्रमण के 800 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और 14 संक्रमितों  की मौत दर्ज की गई थी । 372 संक्रमितों  को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से  घर भेजा गया था। नगर  निगम  ग्रेटर मुंबई  से प्राप्‍त आंकड़ों के अनुसार राजधानी मुंबई में सोमवार तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,76,507 तक पहुंच गया था और जिनमें  से   2,52,499  मरीज स्‍वस्‍थ बताये गए थे जबकि 10,141 मरीज सक्रिय  थे । 10,687 संक्रमितों की मौत हो चुकी थी।

Related Articles

Back to top button