Main Slideदिल्ली एनसीआरदेशबड़ी खबर

राली जलाने का मुद्दा, AAP नेता आतिशी ने की पंजाब और हरियाणा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग :-

दिल्ली विधानसभा की पर्यावरण समिति ने पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की वजह से दिल्ली में बढ़ने वाले प्रदूषण के मुद्दे पर आज केंद्र सरकार द्वारा गठित एयर क्वालिटी कमीशन (एक्यूसी) से मुलाकात की. पर्यावरण समिति की चेयरपर्सन आतिशी ने कहा कि समिति ने कमीशन से मुलाकात कर पराली जलाने पर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की जवाबदेही तय करने और केस दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है |

Arvind Kejriwal Hindi News, Arvind Kejriwal News In Hindi -APN Live हिंदी

साथ ही, कमीशन से पंजाब और हरियाणा की सरकारों को बाॅयो डीकंपोजर तकनीक से पराली का समाधान करने के लिए आदेश जारी करने का भी अनुरोध किया गया है |

एयर क्वालिटी कमीशन के साथ मीटिंग के बाद एक बयान जारी करते हुए आम आदमी पार्टी की विधायक एवं दिल्ली विधानसभा पर्यावरण समिति की चेयरपर्सन आतिशी ने कहा कि आज हम यहां इस मीटिंग के लिए इसलिए आए थे, क्योंकि हर वर्ष अक्टूबर और नवंबर के महीने में दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो जाता है |

अस्थमा के मरीजों को, बुजुर्गों को, बच्चों को बड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि एयर क्वालिटी कमीशन से मिलकर हमने दो महत्वपूर्ण मांग उनके समक्ष रखी. पहला, दिल्ली का पूसा इंस्टीट्यूट ने पराली को डीकंपोज करने के लिए जो एक तकनीक ईजाद की है. Air Quality Commission हरियाणा और पंजाब की सरकारों को उसका इस्तेमाल करने के आदेश दें, ताकि हर वर्ष जो हरियाणा और पंजाब के किसानों को मजबूरी वश पराली जलाने पड़ती है, जिससे बहुत ज्यादा प्रदूषण होता है, उसको रोका जा सके. दूसरा, केवल इस तकनीक का इस्तेमाल करने का आदेश देना ही काफी नहीं है. पंजाब और हरियाणा की सरकारों को सख्त आदेश दिए जाएं कि वह पराली जलाने के इस सिलसिले को रोकें और यदि वह ऐसा करने में नाकाम होते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए |

Related Articles

Back to top button