LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

राजधानी लखनऊ के एरा और इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज कर रहे मरीजों के अंगों की तस्करी सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज और एरा मेडिकल कॉलेज पर कोरोना संक्रमित मरीज के अंग निकालकर तस्करी करने का आरोप लगा है। जनसुनवाई पोर्टल पर हुई शिकायत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को टीम बनाकर जांच करने के आदेश दिए हैं।

चिनहट के पक्का तालाब इलाके में रहने वाले शिव प्रकाश पांडेय ने बताया कि उनके बेटे आदर्श (27) ने 11 सितंबर को कोरोना जांच करवाई। पॉजिटिव आने के बाद उन्हें 15 को इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। भर्ती रहने के दौरान ही आदर्श ने बहन को वॉट्सऐप कर इलाज में गड़बड़ी और मरीजों के अंग निकालने की आशंका जाहिर की। इस बीच, आदर्श को जरनल वॉर्ड से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। 22 सितंबर को उसने बहन को मेसेज कर अस्पताल से तुरंत निकाल लेने को कहा।

22 को ही उसे एरा रेफर कर दिया गया। पिता का आरोप है कि यहां उनके बेटे का फोन भी ले लिया गया। 26 को उन्होंने अस्पताल फोन किया तो बताया गया कि आदर्श की तबीयत ठीक है। लेकिन 15 मिनट बाद ही अस्पताल से फोन आया और बताया गया कि आदर्श की मौत हो गई है। उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल पर मामले की शिकायत करते हुए। बेटे के अंग निकाले जाने का आरोप लगाया है।

एरा के प्रिंसिपल एमएमए फरीदी ने कहा कि मरीज गंभीर हालत में आया था। तीन दिन रहा। इलाज में कोई लापरवाही नहीं की गई। सारे दस्तावेज सीएमओ को दे दिए गए हैं। वहीं प्रिंसिपल मेडिकल एमएन सिद्दीकी ने बताया कि मरीज को पहले ही रेफर कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि हमारे यहां मौत ही नहीं हुई तो आरोप कैसा? अंग निकालने का आरोप गलत है।

Related Articles

Back to top button